भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? ParnassiansCafe

भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

Bharat ki sabse lambi nadi kon si hai

भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

इस प्रश्न पर कई लोग धन की स्थिति में पड़ जाते हैं क्योंकि सबसे लंबी नदी गंगा को माना जाता है और यह सच भी है कि भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी है क्योंकि इसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है जिसका उद्गम स्थल भारत के हिमालई क्षेत्र गंगोत्री से होता है जो कि उत्तराखंड में स्थित है।


किंतु भारत में और भी नदियां हैं जो गंगा से बड़ी नदियां हैं किंतु उनका उद्गम स्थल भारत में नहीं है इसलिए उनको भारत की सबसे बड़ी नदी नहीं कहा जा सकता है
सिंधु नदी की लंबाई 2900 किलोमीटर है किंतु इसका उद्गम स्थल तिब्बत के सीन कबाब में स्थित है|
दूसरी नदी ब्रह्मापुत्र जिसकी लंबाई 2700 किलोमीटर है किंतु इसका उद्गम स्थल भी तिब्बत के चीमा यूंग दूंग मैं स्थित है।
इन दोनों नदियों का उद्गम स्थल भारत में नहीं है तथा इनकी भारत में लंबाई गंगा नदी से कम है इसलिए इन्हें भारत की सबसे बड़ी नदियों का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। गंगा नदी का उद्गम स्थल भारत में ही है और इसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है इसलिए भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी है।


लंबाई के क्रम में भारत की कुछ नदियां निम्न प्रकार हैं।

नदी का नाम लंबाई उद्गम स्थल
गंगा नदीं 2525 किलोमीटर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री मे
गोदावरी नदी 1450 किलोमीटर महाराष्ट्र के त्रयम्बकम पर्वत से
नर्मदा नदी 1312 किलोमीटर मध्यप्रदेश के अमरकंटक पर्वत
कृष्णा नदी 1290 किलोमीटर महाराष्ट्र के महाबलेश्वर पर्वत
यमुना नदी 1211किलोमीटर उत्तराखंड के यमनोत्री ग्लेशियर
महानदी 890 किलोमीटर छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिहारा की पहाड़ियों से
कावेरी नदी 760 किलोमीटर कर्नाटक के ब्रह्मगिरि के पर्वत से
ताप्ती नदी 720 किलोमीटर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से