Ad Code

Responsive Advertisement

मेरा बगीचा | हमारा बगीचा पर 15 पंक्तियों में निबंध (हिंदी भाषा)

मेरा बगीचा | हमारा बगीचा पर 15 पंक्तियों में निबंध (हिंदी भाषा)

विषय: मेरा बगीचा / हमारा बगीचा

कक्षा : 1, 2, 3, 4 के लिए उपयोगी।

15 lines on my garden in hindi


प्रिय पाठकों, हमने प्रयास किया है कि मेरा बगीचा विषय पर पंक्ति बद्ध तरीके से निबंध आप तक पहुंचाया जाए क्योंकि यह विषय बहुत उपयोगी है अक्सर हमने देखा है कि हमारे छोटे बच्चों को इस प्रकार के विषय पर कुछ पंक्तियां लिखने के लिए दी जाती है किंतु उस समय हम इतना अच्छे तरीके से सोच नहीं पाते कि इस विषय में क्या लिखा जाए इसलिए हमने सभी अभिभावकों के लिए यह निबंध लिखा है ताकि वह अपने बच्चों की पढ़ाई में अच्छे से मदद कर पाए।


मेरा बगीचा विषय पर कुछ पंक्तियां लिखिए।

  1. मेरा बगीचा बहुत सुंदर है।

  2. मेरे बगीचे में कई प्रकार के फल,फूल,सब्जियों और कुछ औषधीय पेड़- पौधे लगे हैं।

  3. मेरे बगीचे में फल जैसे - अनार, आम, अमरूद, नींबू आदि फलों के पेड़ हैं।

  4. मेरे बगीचे में फूल जैसे - गुलाब, गैंदा, गुड़हल, लिली,सूरज मुखी और रात की रानी आदि फूलों के पेड़- पौधें हैं।

  5. मेरे बगीचे में सब्जियों में जैसे - मिर्च, टमाटर, कढ़ी पत्ता, बैंगन आदि के पेड़ पौधें हैं।

  6. मेरे बगीचे में कुछ औषधि के पेड़- पौधें जैसे - ऐलोवेरा, तुलसी, गिलोय भी हैं।

  7. मेरा बगीचा सदैव फूलों की खुशबू से महका रहता है।

  8. मेरे बगीचे की ताजी हवा से मेरा मन हमेशा खुश रहता है।

  9. मैं अपने बगीचे को बहुत ही साफ सुथरा रखता हूं।

  10. मेरे बगीचे की देखभाल मैं और मेरी मां मिलकर करते हैं।

  11. हम हर महीने अपने बगीचे में कुछ नए पेड़ पौधों को लगाते हैं।

  12. हम अपने बगीचे की प्रतिदिन सिंचाई करते हैं।

  13. हम अपने बगीचे में केवल जैविक खाद का ही प्रयोग करते हैं।

  14. हमने अपने बगीचे में चारों तरफ रंग बिरंगी घास भी लगाई है जिससे कि यह बगीचा और भी सुंदर लगता है।

  15. मुझे मेरा बगीचा बहुत पसंद है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement