तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो Tumhi ho Mata Pita tumhi ho
प्रार्थना
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे
कोई न अपना सिवा तुम्हारे
तुम्ही हो नैया तुम्ही खेवैया
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
जो खिल सके हैं वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
0 Comments