दया कर दान भक्ति का प्रार्थना | Daya kar daan bhakti ka | Prayer

दया कर दान भक्ति का प्रार्थना (Daya kar daan bhakti ka)

Daya kar daan bhakti ka prayer lyrics

दया कर दान भक्ति का प्रार्थना :

    दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना।
    दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
    हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों मे बस जाओ।
    अंधेरे दिल मे आकर के, परम् ज्योति जगा देना।
    
    दया कर .............................................।
    
    हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा।
    सदा ईमान हो सेवा, व सेवक चर बना देना।
    दया कर .............................................।
    
    बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर।
    
    हमें आपस में मिलजुल कर, प्रभु रहना सिख देना।
    वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना।
    वतन पर जां फिदा करना, प्रभु हमको सिखा देना।
    दया कर ............................................।