आंकलन का अर्थ, संप्रत्यय और परिभाषा
Meaning definition and concept of Assessment
आकलन का संप्रत्यय (Concept Of Assessment):
आकलन (Assessment) शब्द का उद्गम(origin) संस्कृत भाषा से हुआ है जिसका शाब्दिक अर्थ है- पूर्वानुमान (forecasting) द्वारा गणना करना/इकट्ठा करना/अनुमान लगाना/अंदाजा लगाना इत्यादि। आकलन(Assessment) का प्रयोग हम रोजमर्रा(Everyday) की जिंदगी में कहीं न कहीं करते ही हैं। जैसे घर में खाना बनाते हुए खाने में नमक की जांच कर अंदाजा लगाना कि, सही है या नहीं|
-
आपने किसी से पूछा कि बताओ, मेरा वजन कितना होगा?
जवाब में आपको दो-तीन उत्तर मिलते हैं जैसे-50/52/55 किलो हो सकता है। तो यह अंदाजा लगाने की प्रक्रिया ही आकलन है। -
अध्यापक द्वाराशिक्षणप्रक्रिया के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों के द्वारा सभी विद्यार्थियों बुद्धि का मापन वैचारिक रूप में किया जाता है कि कौन विद्यार्थी कक्षा में सक्रिय रुप से बैठा है अथवा सक्रिय रुप से पठन-पाठन के कार्य में प्रतिभाग कर रहा है। अर्थात हम विद्यार्थियों का आकलन कर रहे होते हैं
आकलन का अर्थ ( Meaning Of Assessment)
"किसी के बारे में अंदाजा लगाने अथवा अंदाजे द्वारा निर्णय देने की प्रक्रिया आकलन कहलाती है।"
विद्यार्थियों के संदर्भ में कहा जाए तो विद्यार्थियों से किसी विषय के बारे में सूचना एकत्रित कर निर्णय देने की प्रक्रिया आकलन कहलाती है। यह विभिन्न माध्यमों जैसे- पोर्टफोलियो(portfolio) ,दत्त-कार्य(assignment), परियोजना कार्य(project work),अवलोकन(observation),चेक-लिस्ट(checklist),रेटिंग स्केल(rating scale) इत्यादि द्वारा किया जा सकता है तथा इसमें छात्रों को बिना कोई ग्रेड(grade) या अंक(marks) प्रदान किए पृष्ठपोषण(feedback) देने की सुविधा भी प्रदान की जाती है यह सब छात्रों या उनके समूह द्वारा प्राप्त किया जा सकता है
यदि पृष्ठपोषण अर्थात फीडबैक को छात्रों के सीखने की प्रक्रिया के उद्देश्यों से जोड़ा जाए तो छात्रों के अंतिम मूल्यांकन से पहले सीखने की प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली कमियों में सुधार किया जा सकता है इस प्रकार यह है मापन(measurement) और मूल्यांकन(evaluation) का ही एक छोटा अंश मात्र है जो की प्रक्रिया प्रारंभ से पहले पूर्वाभ्यास(Rehearsal) के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है यह पूछताछ की प्रक्रिया का प्रथम चरण भी कहलाता है|
आकलन की परिभाषाएं (Definitions of Assessment):
-
इरविन के अनुसार:
"आकलन विद्यार्थियों के व्यवस्थित विकास के आधार का विशेष अनुमान है। यह किसी भी वस्तु को परिभाषित कर चयन,रचना, संग्रहण, विश्लेषण, व्याख्या और सूचनाओं का उपयुक्त प्रयोग कर छात्र विकास तथा अधिगम को बढ़ाने की प्रक्रिया है"
"Assessment is the systematic basis for making inferences about the learning and development of students. It is the process of defining, selecting, designing, collecting, analyzing, interpreting and using the information to increase students learning and development."
-
हुबा एवं फ्रीड के अनुसार:
"आकलन सूचना संग्रहण तथा उस पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया है जिन्हें हम विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कर यह जानते हैं कि विद्यार्थी क्या जानता है, समझता है तथा अपने शैक्षिक अनुभवों द्वारा प्राप्त ज्ञान को परिणाम के रूप में व्यक्त कर सकता है जिसके द्वारा छात्र अधिगम में वृद्धि होती है"
"Assessment is the process of gathering and discussing information from multiple and diverse sources in order to develop a deep understanding of what students know, understand, can do with their knowledge as a result of their educational experiences the process culminates when assessment result is' used to improve subsequent learning."
उपरोक्त परिभाषाओं के आधार पर आकलन के तथ्य :
- आकलन सतत(continuous) रूप से चलने वाली सुधारात्मक(corrective) प्रक्रिया है
- आकलन द्वारा विद्यार्थियों की बुद्धि के स्तर(level of intelligence) को मापा जा सकता है
- आकलन विद्यार्थियों के व्यवस्थित विकास के आधार का विशेष अनुमान है
- आकलन द्वारा पृष्ठपोषण(feedback) भी दिया जा सकता है
- आकलन द्वारा छात्र अधिगम में सुधार (improvement in learning) तथा विकास (development)किया जा सकता है
- आकलन लोगों से सूचना एकत्रित (collection of information) करने की प्रक्रिया है
- आकलन विचार-विमर्श(discussion) की प्रक्रिया है
- आकलन पूछताछ(Inquiry) प्रक्रिया का पहला चरण होता है
- आकलन मापन-मूल्यांकन (measurement and evaluation) का ही एक अंश होता है