मुहावरा (Idioms) किसे कहते हैं? मुहावरा की परिभाषा | ParnassiansCafe

मुहावरा (Idioms) किसे कहते हैं? मुहावरा की परिभाषा

मुहावरा का अर्थ:

मुहावरे का शाब्दिक अर्थ होता है बातचीत। मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका मूल अर्थ बातचीत करना अथवा उत्तर देना होता है।
मुहावरा किसी वाक्य का एक ऐसा अंश होता है जिसमें उसका एक विशिष्ट लाक्षणिक अर्थ निहित होता है।
मुहावरे में प्रयुक्त होने वाले शब्द अपने सामान्य शब्दों से विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हैं इन्हें हम मुहावरे कहते हैं।

सामान्य भाषा में: ऐसे शब्द जो अपने सामान्य अर्थ से विशिष्ट अथवा लाक्षणिक अर्थ को प्रकट करते हैं मुहावरे कहलाते हैं।

    उदाहरण के लिए:
  • 'घी के दिए जलाना' इसका अर्थ होता है 'खुशी मनाना'

  • 'कान भरना' इसका अर्थ होता है 'बहकाना'

  • 'आस्तीन का सांप' इसका अर्थ होता है 'दोस्त के रुप में दुश्मन का काम करना' या कह सकते हैं ऐसा मित्र जो आप को हानि पहुंचाने में जरा भी पीछे ना हटे।

मुहावरों के गुण/ विशेषता:

  • मुहावरों का प्रयोग जिन वाक्य में किया जाता है वह में अच्छे से समा जाता है।
  • मुहावरे अपने सामान्य अर्थ से विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हैं।
  • मुहावरे किसी वाक्य के साथ जुड़कर ही अपना स्थित तो रखते हैं।
  • मुहावरों के प्रयोग से भाषा का प्रभाव सरल एवं सुगम हो जाता है।
  • मुहावरों का प्रयोग भाषा को आकर्षक बनाते हैं।

मुहावरों के दोष:

  • मुहावरों का प्रयोग स्वतंत्र रूप में नहीं किया जा सकता है।( क्योंकि यह किसी वाक्य के साथ जुड़कर ही वाक्य का एक उचित अर्थ प्रदान करते हैं)
  • मुहावरों में भाषा एवं स्थान के साथ परिवर्तन होता रहता है।

[NOTE: आप हमारे ब्लॉग के सर्च बार में जाकर मुहावरा लिखकर उसका अर्थ आसानी से खोज सकते हैं|]

मुहावरें एवं उनके अर्थ:

  • अंग भरना मुहावरे का अर्थ:

    बाहों में भरना अथवा आलिंगन करना होता है। राम अपने मित्र से 2 साल बाद मिला और अपने मित्र को अंग में भर लिया।

  • अंग अंग खिलना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक प्रसन्न हो जाना होता है। श्याम दसवीं में पूरे जिले में प्रथम आया और यह सुनकर उसका अंग-अंग खिल उठा।

  • अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ:

    कार्य के समय पर साथ ना देना अथवा काम के वक्त इंकार कर देना होता है। मोहन ने आज मुझे गृह कार्य करने में मदद करने का वादा किया था किंतु आज उसने मुझे अंगूठा दिखा दिया।

  • अंगूर खट्टे होना मुहावरे का अर्थ:

    जिस वस्तु को पाना सके उस वस्तु को बेकार बताना। इस पर आपने बचपन में एक कहानी भी सुनी होगी अंगूर खट्टे हैं जिसमें वह लोमड़ी अंगूर तोड़ने का बहुत प्रयत्न करती है किंतु वह अंगूर तोड़ने में असफल रहती है तू बाद में वह कहती है अंगूर खट्टे हैं।

  • अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ:

    एकमात्र सहारा होता है। मोहन को एक बार मदद की आवश्यकता पड़ी उसने अपने सभी मित्रों से पूछा किंतु सभी ने मना कर दिया अब उसने अपने सबसे अच्छे मित्र श्याम सहायता करने को कहा तो श्याम ने मोहन की मदद की और मोहन ने श्याम को कहा तुम मेरे लिए अंधे की लाठी के समान हो मेरे दोस्त।

  • अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ:

    बिना मेहनत किए अच्छा परिणाम मिलने से है। रमेश को कभी भी विद्यालय में गृह कार्य करने पर प्रशंसा नहीं मिलती थी इसलिए रमेश ने अपना सारा गृह कार्य अपने भाई से कराया और उसे विद्यालय में बहुत प्रशंसा मिली जिस पर उसके दोस्तों ने कहा कि क्या बात है आज तो अंधे के हाथ बटेर लग गए।

  • अंधेरे में रखना मुहावरे का अर्थ:

    बातों को छुपाना अथवा भेद छिपाना होता है। सुरेश हमेशा हमारे साथ खेलता रहता था किंतु आज वह पूरे जिले में प्रथम आया है उसने हम सभी को अंधेरे में रखा था।

  • अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थ:

    अयोग्य व्यक्तियों के बीच कम योग्यता वाला व्यक्ति को श्रेष्ठ बताना। किसी गांव में प्रधान बनने के लिए 10 प्रत्याशी तैयार हुए किंतु सभी अनपढ़ थे उनमें से एक आठवीं तक पढ़ा था तो गांव वालों ने सोचा इसी को ग्राम प्रधान होना चाहिए। तो गांव वाले उसके लिए कहते हैं अंधों में काना राजा।

  • अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ:

    बुद्धि भ्रमित होने से होता है।

  • अक्ल पर पर्दा पढ़ना / अकल पर ताला पढ़ना मुहावरे का अर्थ:

    समझ में न आने से होता है। अध्यापक मोहन को समझा रहे थे कि विद्यालय परिसर को गंदा नहीं करना चाहिए किन्तु मोहन ने अगले दिन भी विद्यालय परिसर में कूड़ा फ़ेंक दिया जिस पर अध्यापक ने मोहन को कहा कि मेरे बार बार समझाने पर भी नहीं समझ आती क्या तुम्हारी अक्ल पर पर्दा पड़ गया है?

  • अदृश्य शत्रु मुहावरे का अर्थ:

    ऐसे घनिष्ठ मित्र से होता है जो आपके साथ होकर भी आपके साथ विश्वासघात करें अर्थात इसके लिए आस्तीन का सांप मुहावरा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • अनुनय विनय से भी ना पसीजना मुहावरे का अर्थ:

    तस से मस ना होना या अपनी बात पर अडिग रहने से होता है।

  • अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ:

    अपना मतलब निकालना होता है।रमेश ने सुरेश से कहा कि तुम मेरा गृह कार्य कर दो तो मैं तुम्हें चॉकलेट दूंगा किंतु काम होने के बाद रमेश ने ऐसा कुछ नहीं किया तू रमेश के दोस्त मुकेश ने कहा कि तुम्हें अपना उल्लू सीधा करना आता है।

  • अपना सा मुंह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ:

    शर्मिंदा होने से होता है। कक्षा अध्यापक को जब पता चला कि रमेश झूठ बोल रहा है तो रमेश अपना सा मुंह लेकर रह गया।

  • अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ:

    स्वार्थी व्यक्ति से होता है।

  • अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ:

    अपने मुंह से अपनी तारीफ करना होता है। मुकेश अपनी कक्षा में बता रहा था कि मैं क्रिकेट में बहुत अच्छा खिलाड़ी हूं मैं ऊंचे शॉर्ट्स में मार लेता हूं और बॉलिंग भी अच्छी कर आता हूं यह सुनकर रमेश ने कहा कि तुम अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हो।

  • आंख उठाकर ना देखना मुहावरे का अर्थ:

    तिरस्कार करना अथवा अपमान करना होता है। मुकेश कि रमेश से लड़ाई होने पर अगले दिन मुकेश ने रमेश को आंख उठाकर भी ना देखा।

  • आंख का कांटा होना मुहावरे का अर्थ:

    दुश्मन बनाने / दुश्मन से होता है। मुकेश कि रमेश से लड़ाई होने पर रमेश मुकेश के लिए आंख का कांटा हो गया।

  • आंख का तारा होना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक प्यारा होना या बहुत प्रिय होता है। छोटे बच्चे सभी की आंखों के तारे होते हैं।

  • आंख खुलना मुहावरे का अर्थ:

    होश में आने से होता है।

  • आंख मारना मुहावरे का अर्थ:

    इशारा करना अथवा इशारा देना होता है। रमेश और सुरेश कक्षा में लेट पहुंचे तो कक्षा अध्यापक ने पूछा कि लेट कैसे हो गए तो रमेश ने सुरेश की तरफ आंख मारी और सुरेश समझ गया कि मुझे चुप रहना है और रमेश ने कोई बहाना बना दिया।

  • आंखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ:

    प्रतिकूल व्यवहार करने से होता है।

  • आंखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को धोखा देने से होता है।

  • आंखों से गिरना मुहावरे का अर्थ:

    सम्मान कम होने से हैं अर्थात किसी की नजरों में किसी का आदर कम हो जाना।

  • आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक गुस्सा होने से है।

  • आग में कूदना मुहावरे का अर्थ:

    अपनी जान को जोखिम में डालने से हैं।

  • आग में कूदना मुहावरे का अर्थ:

    जान बूझकर मुसीबत में पड़ने से होता है।

  • आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ:

    किसी के गुस्से को और अधिक बढ़ाने से हैं।

  • आगे कुआं पीछे खाई मुहावरे का अर्थ:

    हर तरफ कठिनाई ही कठिनाई से होता है अर्थात एक ऐसी परिस्थिति जिसमें दोनों विकल्प कठिन हो।

  • आसन ढोलना मुहावरे का अर्थ:

    मनके विचलित होने से होता है अर्थात जब मन स्थिर ना हो तो वह इधर उधर की सोचता है।

  • आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ:

    अचानक से मुसीबत के आने से होता है।

  • आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक शोर-शराबा मचाने से होता है।

  • ईद का चांद होना मुहावरे का अर्थ:

    बहुत दिनों के बाद दिखाई देने से होता है।

  • उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ:

    ऐसा कार्य करने से है जो किसी ने कभी ना किया हो और वह अचानक से कर दे अर्थात उल्टा काम कर देने से होता है।s

  • उल्टी पट्टी बढ़ाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को बहकाने से होता है।

  • ऊंट का सुई के छेद से निकलना मुहावरे का अर्थ:

    ऐसा कार्य करने से होता है जो कि असंभव हो।

  • एड़ी चोटी का पसीना एक करना / एड़ी चोटी का जोर लगाने मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक परिश्रम करने से होता है।

  • ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ:

    अपने आप को किसी मुसीबत में डाल लेने से होता है।

  • कमर कसना मुहावरे का अर्थ:

    तैयार होना या दृढ़ निश्चय कर लेना होता है।

  • कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ:

    बहुत अच्छा लिखने से होता है।

  • कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ:

    किसी कार्य से तृप्त हो जाना अर्थात किसी कार्य को करने पर संतोष मिलना।

  • कलेजा मुंह में आना मुहावरे का अर्थ:

    अत्याधिक डर लगने से होता है जो कि एक दुख होने का भाव भी प्रकट करता है।

  • कलेजे पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को देखकर जलन की भावना पैदा होना से होता है अर्थात ईर्ष्या की भावना।

  • कांटा दूर होना मुहावरे का अर्थ:

    मुसीबत को दूर करने से होता है।

  • कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ:

    किसी बात को सुनकर भी अनसुना करने से होता है।

  • खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को भला बुरा कहने से होता है।

  • खाक छानना मुहावरे का अर्थ:

    भटकने से होता है।

  • खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ:

    अत्याधिक कठिन परिश्रम करना या बहुत ज्यादा मेहनत करने से होता है।

  • खेल खेलना मुहावरे का अर्थ:

    परेशान करने से होता है।

  • गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ:

    दबी हुई बातों को फिर से उभारने से होता है।

  • गरीबी में आटा गीला मुहावरे का अर्थ:

    मजबूरी में और अधिक परेशानी आ जाने से होता है।

  • गांठ बांधना मुहावरे का अर्थ:

    अच्छे से याद करने से होता है।

  • गाल बजाना मुहावरे का अर्थ:

    बहुत ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें करने से होता है अर्थात बातों को फेंकना या बड़े-बड़े झूठ बोलना।

  • घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ:

    शर्मिंदगी या लज्जित होना से होता है

  • घी के दिए जलाना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक खुशी मनाने से होता है

  • घुटने टेक देना मुहावरे का अर्थ:

    आत्मसमर्पण कर देने से होता है।

  • घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ:

    किसी बात की चिंता ना होने से होता है अर्थात बेफिक्र होना।

  • चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ:

    किसी बात पर अत्यधिक शर्मिंदा होने से होता है।

  • चेहरे पर हवाइयां उड़ना मुहावरे का अर्थ:

    किसी बात से घबरा जाने से होता है।

  • चैन की बांसुरी बजाना मुहावरे का अर्थ:

    सुकून का जीवन बिताने से होता है।

  • छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को हरा देने से होता है।

  • छठी का दूध याद दिलाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को इतना दुख देना कि वह अपने पुराने सुखों को याद करने लगे से होता है

  • जड़ खोदना मुहावरे का अर्थ:

    मूल कारण जानने का प्रयास करने से होता है।

  • जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक श्रम करने से होता है अथवा बड़े-बड़े उपाय खोजने से होता है

  • जहर का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ:

    गुस्से को दवा लेना होता है।

  • जी नहीं भरना मुहावरे का अर्थ:

    तृप्त ना होने से होता है।

  • टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने से होता है। अर्थात किसी के कार्य में दखलअंदाजी करने से होता है।

  • टाय टाय फिश करना मुहावरे का अर्थ:

    किसी कार्य का विफल होने से होता है।

  • टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थ:

    कठिन कार्य से होता है।

  • ठीकरा फोड़ना मुहावरे का अर्थ:

    दोषारोपण से होता है।

  • डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ:

    असहाय व्यक्ति को थोड़ी राहत मिलने से होता है।

  • ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ:

    किसी बात को अत्यधिक फैलाने से होता है।

  • तख्ता पलटना मुहावरे का अर्थ:

    किसी सरकार को गिराने से होता है।

  • तिल का ताड़ करना मुहावरे का अर्थ:

    किसी छोटी बात को बहुत बड़ा कर देने से होता है।

  • तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ:

    तितर-बितर करने से होता है अर्थात बिखेर देने से होता है।

  • तूती बोलना मुहावरे का अर्थ:

    रोब दिखाना होता है।

  • दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को पराजित (हरा देने) करने से होता है।

  • धूल फांकना या मारा मारा फिरना मुहावरे का अर्थ:

    ठोकर खाने से होता है।

  • नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक प्रिया होने से होता है।

  • नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को अत्यधिक मनाने से होता है अर्थात किसी की बहुत खुशामद करना।

  • नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ:

    भाग जाने से होता है।

  • पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक शर्मिंदगी होने से होता है।

  • बरस पढ़ना मुहावरे का अर्थ:

    अत्यधिक क्रोध करने से होता है।

  • बाल की खाल निकालना मुहावरे का अर्थ:

    बारीकी से जांच करने से होता है निरर्थक बहस करने से होता है।

  • मुट्ठी में करना मुहावरे का अर्थ:

    अपने बस में करने से होता है।

  • मैदान मारना मुहावरे का अर्थ:

    जीत जाने से होता है।

  • रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ:

    अपराध करते समय पकड़ लेने से होता है।

  • लकीर का फकीर मुहावरे का अर्थ:

    पुरानी प्रथा पर चलने वाले व्यक्ति से होता है।

  • लल्लो चप्पो करना मुहावरे का अर्थ:

    चिकनी चुपड़ी बातें करना या किसी की खुशामद करने से होता है।

  • लोहा मानना मुहावरे का अर्थ:

    किसी की श्रेष्ठता को स्वीकार करने से होता है।

  • लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ:

    बहुत कठिन काम करना अथवा कठिन संघर्ष में लिप्त होने से होता है।

  • सब्ज बाग दिखाना मुहावरे का अर्थ:

    झूठी आशा देने से होता है।

  • सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ:

    किसी को बहुत आजादी दे देना से होता है।

  • स्वाबलंबी होना मुहावरे का अर्थ:

    अपने पैरों पर खड़ा होने से होता है

  • हथियार डाल देना मुहावरे का अर्थ:

    हार मान लेने से होता है।

  • हाथ का मैल मुहावरे का अर्थ:

    ऐसी वस्तु से होता है जिसका कोई विशेष महत्व ना हो।

  • हाथ पसारना मुहावरे का अर्थ:

    मांगने से होता है।

  • हाथ मलना मुहावरे का अर्थ:

    पछतावे से होता है।

  • होश उड़ाना मुहावरे का अर्थ:

    डर जाने या किसी प्रकार के भय से होता है।

  • होश ठिकाने आना मुहावरे का अर्थ:

    भ्रांति या घमंड दूर होने से होता है।