CCC एक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना प्रोधौगिकी संस्थान (National Institute of Electronic and Information Technology) द्वारा संपन्न कराई जाने वाली एक परीक्षा है जो कंप्यूटर की सामान्य जानकारियों के सम्बन्ध में होती है, CCC का पूरा नाम Course on Computer concept है लेकिन वास्तव में यह कोई कोर्स नहीं केवल एक परीक्षा है| जिसमे उत्तीर्ण होने पर आपको राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना प्रोधौगिकी संस्थान (National Institute of Electronic and Information Technology) द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है|
CCC Official Website Click Here
What is CCC | NIELIT CCC exam की पूर्ण जानकारी
CCC की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण CBT (Computer Based Test) के माध्यम से संपन्न कराई जाती है| परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट निर्धारित की जाती है जिसमे आपको 100 प्रश्नों को हल करना होता है ये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं| इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आपको 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है|CCC Official Website Click Here
CCC Form को भरने के लिए आवश्यक निर्देश
- CCC exam के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, आप किसी भी आयु के हो आप यह परीक्षा दे सकते हैं किन्तु आपका इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना आबश्यक है|
- CCC फॉर्म को भरने के लिए आपको अपनी मूलभूत सुचनाए देनी होंगी जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड संख्या एवं आपका पता|
- आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगूठे का छाप उपयुक्त फॉर्म में अपलोड करना होगा|
- आपको इस फॉर्म की निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी जो 590 रूपए (सभी वर्गों के लिए) के लिए मान्य है| यह फीस आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करा सकते हैं|
- फॉर्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख ले यह आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सहायक होगा |
Click Here to download CCC exam Admit card 2020
CCC exam new syllabus 2020| CCC परीक्षा का नया पाठ्यक्रम 2020
- CCC का नया पाठ्यक्रम कुछ हद तक पुराने पाठ्यक्रम से मेल खता है लेकिन अब इस परीक्षा में कुछ अन्य सामग्रिया भी जोड़ दी गई है|
- पुराने पाठ्यक्रम में कंप्यूटर के परिचय से सम्बंधित, कंप्यूटर के विकास एवं पीढियां, कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी, कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां, कंप्यूटर सम्बंधित फुल फॉर्म्स, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कीबोर्ड शॉर्टकट, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते थे
- लेकिन नए पाठ्यक्रम में कुछ नई चीज़े जैसे इंटरनेट से सम्बंधित प्रश्न, लिबरे ऑफिस (Libre Office), एवं दैनिक जीवन में कंप्यूटर का किन तरीको में उपयोग होता है आदि से सम्बंधित से प्रश्न पूछे जाते हैं|