शिक्षण कौशल किसे कहते हैं?

शिक्षण कौशल किसे कहते हैं?

shikshan kaushal kise kethe hai

शिक्षण कौशल का शाब्दिक अर्थ शिक्षण कुशलता से होता है जिसके अंतर्गत एक शिक्षक अपने कक्षा- कक्ष में शिक्षण को सरल, सुगम और प्रभावी बनाने के लिए भिन्न - भिन्न प्रकार के क्रिया - कलापों को अपनाता है। जिसके लिए वह छात्रों से प्रश्न पूछता है लिखकर समझाता है प्रदर्शन विधि का प्रयोग करता है। अध्यापक द्वारा अपने छात्रों तक अपनी बात को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ये सभी कार्य शिक्षण कौशल कहलाते हैं।

सूक्ष्म शब्दों में कहें तो " शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक जिन तरीकों/ विधियों को अपनाता है उन्हें हम शिक्षण कौशल कहते हैं।" इन सभी शिक्षण विधियों में शिक्षक इतना पारंगत या अभ्यासित होता है कि इन्हें हम शिक्षण कौशल कहते हैं।

ये भी जानें: कौशल किसे कहते हैं?

शिक्षण कौशल की आवश्यकता/ महत्व:

  1. शिक्षण कौशल छात्रों को सीखने में सहायता और सीखने की प्रक्रिया की ओर अग्रसर करते हैं।
  2. शिक्षण कौशल शिक्षा का आधार है।
  3. शिक्षण को प्रभावी बनाते हैं।
  4. शिक्षण कौशल छात्रों के साथ अंतः क्रिया करने में सहायक होते हैं।

शिक्षण कौशल के प्रकार:

एलन और रायन के अनुसार शिक्षण 14 शिक्षण कौशल प्रमुख हैं। जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं :
  1. प्रस्तावना कौशल
  2. उद्देश्य कथन कौशल
  3. प्रश्न कौशल
  4. व्याख्या कौशल
  5. छात्र सहभागिता कौशल
  6. दृष्टांत कौशल (सौदाहरण स्पष्टीकरण कौशल)
  7. उद्दीपन परिवर्तन कौशल
  8. पुनर्बलन कौशल
  9. श्यामपठ्ठ लेखन कौशल
  10. पुनरावृति कौशल

प्रस्तावना कौशल:

किसी पाठ को पढ़ाने से पूर्व, शिक्षक पाठ से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न, बच्चों से पूछता है ताकि उस विषय से संबंधित बच्चों के पूर्व ज्ञान की जानकारी इकट्ठा कर उसके नए ज्ञान से जोड़ सके। यह प्रक्रिया प्रस्तावना कहलाती है।

पाठ को प्रारंभ करने से पहले उस पाठ आशय और उसकी विषयवस्तु की जानकारी को प्रदान करने के लिए की गई तैयारी, जिसमें शिक्षक ' ज्ञात से अज्ञात' शिक्षण सूत्र का प्रयोग कर बच्चो से प्रश्न करता है और बच्चों से उस विषय के पूर्व ज्ञान को एकत्रित कर उसमें नए ज्ञान को जोड़ कर प्रदान करता है।

उदाहरण के लिए:
पाठ - विद्युत
प्रस्तावना प्रश्न (प्रस्तावना कौशल का प्रयोग)
अध्यापक प्रश्न ऐसी कुछ चीजों का नाम बताइए जो हमें प्रकाश या रोशनी देती है?
बच्चों के उत्तर सूरज, बल्ब, चांद, मोमबत्ती आदि।(संभावित उत्तर)
अध्यापक प्रश्न बल्ब किस चीज से जलता है?
बच्चों के उत्तर बिजली, लाइट आदि।(संभावित उत्तर)
अध्यापक प्रश्न इसकी बिजली को हम वैज्ञानिक भाषा में क्या बोलते हैं?
बच्चों के उत्तर विद्युत्।
( जब तक अंतिम प्रश्न का उत्तर विद्युत् आने के पश्चात अध्यापक अपने प्रकरण को पढ़ाएंगे)[आगे की जानकारी अभी एकत्रित की जा रही है]