उपसर्ग किसे कहते हैं? What is prefix in Hindi

उपसर्ग किसे कहते हैं?

upsarg kise kehte hai prefix in hindi

उपसर्ग (Prefix) की परिभाषा:

ऐसे अव्यय (अविकारी) शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पहले या आगे जुड़कर उस मूल शब्द का अर्थ बदल दे अथवा उसके मूल अर्थ में परिवर्तन कर दे, ऐसे शब्दांश उपसर्ग कहलाते हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जाता है।

उपसर्ग के प्रकार:

हिंदी भाषा में उपसर्ग चार प्रकार के होते हैं:

  1. संस्कृत के अव्यय
  2. संस्कृत के उपसर्ग
  3. हिंदी के उपसर्ग
  4. अरबी/उर्दू/फ़ारसी के उपसर्ग एवं विदेशी उपसर्ग

1. संस्कृत के उपसर्ग:

संस्कृत भाषा में 22 उपसर्ग होते हैं जो कि इस प्रकार है -

प्र, परा, अप, सम्, अनु, अव, निस्, निर्, दुस्, दुर्, वि, आङ् (आ), नि, अधि, अपि, अति, सु, उत्, अभि, प्रति,परि, उप।

संस्कृत भाषा के उपसर्गों का स्वतंत्र रूम में कोई अर्थ नहीं होता है। किंतु यह है धातु अथवा शब्दों से पूर्व जुड़कर शब्दों का अर्थ बदल देते हैं।

संस्कृत उपसर्गों का हिंदी में अपना अर्थ होता है। हिंदी भाषा में संस्कृत के कुछ उपसर्ग निम्नलिखित हैं।

हिंदी के उपसर्ग
उपसर्ग उपसर्ग का अर्थ उपसर्ग के उदाहरण
अभाव, कमी, निषेध अचेत, अभाव, अमान्य, असमान
अन अभाव, कमी, निषेध अनपढ़, अनहोनी, अनजान, अनर्थ, अनभिज्ञ
अध आधा अधखिला, अधपका, अधमरा, अधजला
उन एक कम उनतीस, उनचास, उनसठ
औ(अव) निषेध, हीन औगुण, औघट, औषधि, अवगुण, अवसाद, अवशेष
कु बुरा कुपुत्र, कुरूप, कुमार्ग, कुढंग
दु दो दुगुना, दुपहिया
ति तीन तिपहिया, तिपाही, तिगुना, तिमाही
नि रहित, बिना निस्वार्थ, निकम्मा, निडर, निहत्था
पर पराया परलोक, परदेश
भर पूरा, पूर्ण भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
अच्छा, साथ सहित, समिति, सपूत, सजन
सु अच्छा, उत्तम, श्रेष्ठ सुपुत्र, सुडौल, सुयोग्य, सुपथ, सुकर्म

[ नोट - कभी-कभी एक ही शब्द में दो या दो से अधिक उपसर्ग प्रयुक्त होकर शब्द बना सकते हैं ]
जैसे -

  • प्र+उत् = प्रत्युत्तर
  • प्रति+उप+कार= प्रत्युपकार आदि।

अरबी/ उर्दू/ फ़ारसी के उपसर्ग एवं अन्य विदेशी उपसर्ग
उपसर्ग उपसर्ग का अर्थ उपसर्ग के उदाहरण
ऐन ठीक ऐनवक्त
कम थोड़ा कमजोर, कमबख्त, कमअक्ल
खुश अच्छा खुशमिजाज, खुशनुमा, खुशबू
खूब अधिक, बढ़िया खूबसूरत
गैर निषेध (न हो) गैरकानूनी, गैरसरकारी, गैरहाजिरी, गैरजरूरी
बे रहित (न होना) बेअकल, बेईमान, बेजान, बेचैन, बेहिसाब
बा सहित, (के साथ) बाइज्जत, बाकायदा
बद बुरा, भद्दा बदनाम, बदगुमान, बदमिजाज, बदतमीज
हम साथ हमसफर, हमराही, हमदर्द, हमउम्र, हमदम
ला रहित (न होना) लाइलाज, लाजवाब, लापरवाह, लापता


हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी के कुछ उपसर्ग
उपसर्ग उपसर्ग का अर्थ उपसर्ग के उदाहरण
हैड मुख्य हैडकांस्टेबल, हैडमास्टर
चीफ़ मुख्य चीफ़ मिनिस्टर, चीफ़ सेक्रेटरी, चीफ़ डायरेक्टर, चीफ़ एक्जीक्यूटिव, चीफ़ एडिटर
सब अधीन सब इंस्पेक्टर, सब जज
वाइस उप वाइस प्रेसिडेंट, वाइस चांसलर, वाइस चेयरमैन, वाइस एडमिरल वाइस प्रिंसिपल
डिप्टी सहायक डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी कमिश्नर, डिप्टी मेयर, डिप्टी डायरेक्टर
असिस्टेंट सहायक असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट क्लर्क, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट टीचर

संस्कृत के अव्यय:

संस्कृत के कुछ अव्ययों का उपसर्ग की तरह प्रयोग किया जाता है।
हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाले संस्कृत के कुछ अव्यय 
संस्कृत के अव्यय अर्थ उदाहरण शब्द
विपरीत असत्य, अधर्म, अज्ञात, अदृश्य, अस्पष्ट
अध नीचे अधोगति अधोमुखी अधोपतन
चिर बहुत समय चिरंजीवी, चिरकाल, चिरायु
पुन फिर पुर्रजन्म, पुनर्निर्माण
सत् अच्छा सत्कर्म, सत्संग, सत्कार, सत्संगति
स्व अपना स्वतंत्र, स्वदेश, स्वनिर्मित, स्वर्णिम
सह साथ सहचर, सहयोग, सहभागी, सहसंयोजक, सहपाठी