सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के प्रकार | ParnassiansCafe

सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के प्रकार

sarvnaam kise kehte hain sarvnaam ke prakar

परिभाषा:

ऐसे शब्द जिनका प्रयोग संज्ञा शब्दों के स्थान पर किया जाता है सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे: मैं, तू, यह,वह, उसके, किसके, उसकी, किसकी, उन्होंने, इन्होंने, यहां,वहां इत्यादि।

  • राम घर जा रहा है।
  • वह घर जा रहा है।

(राम शब्द एक संज्ञा है जिस के स्थान पर वह का प्रयोग किया गया है।)

सर्वनाम के प्रकार

सर्वनाम 6 प्रकार के होते हैं।

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. निजीवाचक सर्वनाम
  5. संबंधवाचक सर्वनाम
  6. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  1. पुरुषवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग कोई व्यक्ति अपने लिए अथवा किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अथवा किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है।
    जैसे: मैं, तुम, वह इत्यादि।

    पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार:

    पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं।

    • उत्तम पुरुष:

      जब व्यक्ति अपने लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है उत्तम पुरुष कहलाता है।
      जैसे: मैं, मेरा, मुझे, हम, हमें इत्यादि।

    • मध्यम पुरुष:

      जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति , जिससे कि वह व्यक्ति बात कर रहा है उसके लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करना है तो वह मध्यम पुरुष कहलाता है।
      जैसे: तू, तुम, तुम्हें, आप, आपको, आपकी इत्यादि।

    • अन्य पुरुष:

      जब दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करते हैं जो कि उनके साथ मौजूद ना हो अथवा कुछ दूर हो। तो वह अन्य पुरुष कहलाता है।
      जैसे: वह, वे, उसे, उन्हें, उन्होंने इत्यादि।

  2. निश्चयवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी के निकट अथवा दूर होने का बोध होता है उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
    जैसे: यह, वह, वे इत्यादि।

  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी व्यक्ति या वस्तु अथवा स्थान का निश्चित पता नहीं चलता है तो वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
    जैसे: कोई, कुछ, कहीं इत्यादि।

  4. निजवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग व्यक्ति व्यक्तिगतता का बोध कराने के लिए करता है उन शब्दों को निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
    जैसे: स्वयं, खुद, अपने-आप इत्यादि।

  5. संबंधवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जो किसी अन्य सर्वनाम शब्दों से संबंध को व्यक्त करते हैं संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
    जैसे: जो, वो, सो, वैसे, जैसे इत्यादि।

  6. प्रश्नवाचक सर्वनाम:

    ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु अथवा स्थान के बारे में जानने के लिए किया जाता है प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाता है।
    जैसे: क्या, कौन, किसे, कहां, कैसे इत्यादि।