हिंदी प्रार्थना गीत स्कूल के बच्चों के लिए | Hindi Prayer Songs for school kids
प्रार्थना क्या होती है?
प्रार्थना ईश्वर को याद करने का सर्वमान्य तरीका माना जाता है जिसमे हम अपने अपने ईश्वर को अलग अलग भाव युक्त गीत या शब्दों द्वारा याद करते हैं| प्रार्थनाएं सभी धर्मों में ईश्वर को याद करने या अपने भाव ईश्वर तक पहुँचाने का एक माध्यम मन जाता है| सामान्यतः प्रार्थनाएं प्रेम पूर्वक की जाती हैं|
प्रार्थनाएं कैसे करें:
प्रार्थनाएं करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि प्रार्थना एक खुली, भीड़ भाड़ से मुक्त जगह पर हो और हमारा प्रार्थना करना किसी के कार्य में बाधा न उत्पन्न करे और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए| प्रायः प्रार्थना हम प्रभु के समक्ष अपने पूजा घर, धार्मिक स्थल और विद्यालय की असेंबली या कभी- कभी कुछ विशेष कार्य करने से पूर्व करते हैं|
-
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे
कोई न अपना सिवा तुम्हारे
तुम्ही हो नैया तुम्ही खेवैया
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
जो खिल सके हैं वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो
-
ईश्वर तुझे है कहते भगवान नाम तेरा
ईश्वर तुझे हैं कहते,भगवान नाम तेरा।
हर शाख-शाख तेरी, प्रभु ओउम नाम तेरा।।
आजा तू मेरे मन में , नैनों में तू समा जा।
नन्हा सा घर है मेरा, जिसमें निवास तेरा।।
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा।
फूलों का तू है माली, कलियों में तू है लाली।
सारी जमीं है तेरी, यह आसमान तेरा।।
ईश्वर तुझे हैं कहते,भगवान नाम तेरा।
वेदों में तू लिखा है, पुराणों में तू छिपा है।
गीता पुकारती है,प्रभु ओउम नाम तेरा।।
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा।
-
हर देश में तू, हर भेष में तू तेरे नाम अनेक तू एक ही है
हर देश में तू, हर भेष में तू ,
तेरे नाम अनेक, तू एक ही है ,
तेरी रंगभूमि , यह विश्वधरा
सब खेल में ,मेल में तू ही तो है।
हर देश में तू हर वेश में तू
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ।
सागर से उठा बादल बनकर ,
बादल से गिरा जल हो कर के ,
फिर नहर बनी, नदिया गहरी ,
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है ।
हर देश में तू हर वेश में तू
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ।
मिट्टी से अणु परमाणु बना ,
फिर जीव जगत का रूप लिया ,
कहीं पर्वत ,वृक्ष विशाल बना ,
सौन्दर्य तेरा , तू एक ही है ।
हर देश में तू हर वेश में तू
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ।
यह दिव्य दिखाया है जिसने ,
वह है गुरूदेव की पुण्य कृपा ,
हमको कहीं कोई न और दिखा
बस मैं और तू सब एक ही है ।
हर देश में तू हर वेश में तू
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ।
-
वह शक्ति हमें दो दयानिधे
वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाये।
पर सेवा पर उपकार में हम,
जग जीवन सफल बना जाये।
हम दीन दुखी निबलों विकलों,
के सेवक बन संताप हरे।
जो हैं अटके भूले भटके,
उनको तारें खुद तर जाये।
छल दम्भ द्वेष पाखण्ड झूठ,
अन्याय से निशि दिन दूर रहे।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
सुचि प्रेम सुधारस बरसाऐं।
निज आन मान मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे।
जिस देश जाति में जन्म लिया,
बलिदान उसी पर हो जाये।
-
हमको मन की शक्ति देना मन विजय देना
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें।।
हमको मन की शक्ति देना..
भेदभाव अपने दिल में साफ कर सके।
दोस्तों से भूल होतो माफ कर सकें।।
झूठ से बचे रहें , सच का दम भरें।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें।।
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें।।
मुश्किलें पड़े तो हम पर इतना कर्म कर।
साथ दें तो धर्म का , चलें तो धर्म पर।।
खुद पे हौसला रहे , बदी से ना डरें।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें।।
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें।।
हमको मन की शक्ति देना... -
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
He sharde maa, he sharde maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
He sharde maa...
Tu shwar ki devi, ye sangeet tujhse
Har shbd tera hai, har geet tujhse
Ham hai akele, ham hai adhoore
Teri sharan ham, hame pyar de maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
Muniyo ne samjhi, guniyo ne jaani
Vedon ki bhaasha, purano ki vaani
Ham bhi to samjhe, ham bhi to jaane
Vidhya ka hamko bhi adhikaar de maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
Tu shwet varni, kamal par viraje
Haatho me veena, mukut sar pe saaje
Manse hamare mitake andhere,
Hamko ujalon ka sansar de maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
He sharde maa, he sharde maa
Agyanta se hame tarde maa
-
दया कर दान भक्ति का
दया कर दान भक्ति का , हमें परमात्मा देना।
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
हमारे ध्यान में आओ , प्रभु आँखों मे बस जाओ।
अंधेरे दिल मे आकर के , परम् ज्योति जगा देना।
दया कर .............................................।
हमारा कर्म हो सेवा , हमारा धर्म हो सेवा ।
सदा ईमान हो सेवा , व सेवक चर बना देना ।
दया कर .............................................।
बहा दो प्रेम की गंगा , दिलों में प्रेम का सागर ।
हमें आपस में मिलजुल कर , प्रभु रहना सिख देना।
वतन के वास्ते जीना , वतन के वास्ते मरना ।
वतन पर जां फिदा करना , प्रभु हमको सिखा देना ।
दया कर ............................................।
-
मुझको नवल उत्थान दो माँ सरस्वती वंदना
मुझेको नवल उत्थान दो,
माँ सरस्वती वरदान दो।
माँ शारदे हंसासिनी,
वागीश वीणा वादिनी।
मुझको अगम स्वर ज्ञान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।।
निष्काम मन हो कामना
मेरी सफल हो साधना ।
नवगीत नव लय ताल दो
माँ सरस्वती वरदान दो।।
मन,बुद्धि,हृदय पवित्र हो
मेरा महान चरित्र हो।
विद्या विनाय का ज्ञान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।।
-
तू ही राम है तू रहीम है | सर्वधर्म प्रार्थना
तू ही राम है तू रहीम है
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा* रहा !
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ
तेरी आयतें* हैं कुरान में ,
तेरा दर्श वेद पुराण में ,
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में ,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा।
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ ,
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा रहा ,
विधि, देश, जाति के भेद से,
हमें मुक्त कर हे परमपिता
तुझे देख पाएं सभी में हम
तुझे देख पाएं सभी जगह
तू ही राम है, तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ ,
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा रहा ।
अरदास है , कहीं कीर्तन ,
कहीं राम धुन , कहीं आव्हन ,
विधि भेद का है ये सब रचन ,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा ।
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ ,
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा रहा।
तू ही ध्यान में , तू ही ज्ञान में
तू ही प्राणियों के प्राण में ,
कहीं आसुओं में बहा तू ही ,
कहीं फूल बन के खिला हुआ।
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ ,
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा रहा ।
तेरे गुण नहीं हम गा सकें
तुझे मन में अपने ना ला सकें
कर दे कृपा तुझे पा सकें
तेरे दर पर सर ये झुका हुआ
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम , कृष्ण , खुदा हुआ ,
तू ही वाहे गुरु , तू ईशू मसीह ,
हर नाम में , तू समा रहा ।