निर्देशन एवं परामर्मश Solved MCQ Paper 2020-21
B. Ed Third Sem | HNBGU
इन्हें भी पढ़ें:
-
लिंग स्कूल एवं समाज Solved MCQ 2021
-
निर्देशन एवं परामर्श Solved MCQ 2021
-
समावेशी विद्यालय का सृजन Solved MCQ 2021
-
ज्ञान एवं पाठ्यक्रम Solved MCQ 2021
-
Gender School and Society Solved MCQ 2021
-
Environmental Education Solved MCQ 2021
-
Guidance and Councelling Solved MCQ 2021
-
Knowledge and Curriculum Solved MCQ 2021
- B.Ed topics in Easy Language
-
निर्देशन एक प्रक्रिया है :
- छात्रों को विषयों का ज्ञान देने की
- (a)और (b) दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
निर्देशन क्रान्ति का श्रेय किस व्यक्ति को जाता है ?
- आइन्स्टीन
- जॉर्ज वाशिंगटन
- केली
-
" शिक्षक ही तरुण व्यक्तियों को प्रेरित और निर्देशित कर सकता है । " यह कथन किसका है.
- महात्मा गांधी
- जॉन डीवी
- एस . एस . कुलकर्णी
-
निर्देशन की प्रक्रिया है :
- औपचारिक
- उपर्युक्त दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
शैक्षिक निर्देशन का मुख्य उद्देश्य है :
- बालक का मनोवैज्ञानिक विकास
- उपर्युक्त दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
मार्गदर्शन का तात्पर्य है :
- किसी व्यक्तिगत या मनोवैज्ञानिक समस्या के समाधान हेतु किसी परामर्शदाता द्वारा दी गई पेशेवर सलाह
- उपर्युक्त दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
“ निर्देशन व्यक्ति के दृष्टिकोणों एवं उसके बाद के व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित गतिशील आपसी सम्बन्धों की एक प्रक्रिया है । " यह कथन किसका है ?
- मॉरिस
- स्किनर
- क्रो तथा क्रो
-
परामर्श का तात्पर्य है :
- किसी वरिष्ठ द्वारा दी गई राय
- उपर्युक्त दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
परामर्शदाता द्वारा पूछे गये प्रश्न या की गई जाँच , किस प्रकार सक्षम बनाता है ?
- छात्रों को स्वयं सहायता की प्रक्रिया में अग्रसर होने में मदद करती है ।
- छात्र के जीवन के अन्य हिस्सों की पूछताछ करती है ।
- समस्या का समाधान करती है ।
-
विद्यालयी परामर्शदाता क्या करता है ?
- छात्रों को अकादमिक लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करता है ।
- छात्रों को सामाजिक व्यक्तिगत विकास में मदद करता है ।
- छात्रों को वृत्तिक विकास में मदद करता है । /li>
-
आपको ऐसे विद्यार्थी की कैसे मदद करनी चाहिए जो कुशाग्रबुद्धि है , परन्तु कक्षा में आशा से कम सफलता प्राप्त कर रहा है ?
- ऐसे चुनौतीपूर्ण क्रियाकलापों को प्रस्तुत करना , जिसमें वह श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके ।
- उसे कक्षा के कार्य में अन्य छात्रों की मदद करने के लिए कहकर , अपनी प्रतिभा को पहचानने का अवसर देना ।
- धीमी गति से सीखने वाले छात्रों के समूह के साथ काम करने की अनुमति देना , ताकि पाठ की शैक्षिक जरूरतों का सामना कर सके ।
-
जब परामर्शदाता विषयी को सुन रहा होता है , तो वह कौन - सा परामर्श उपागम का । प्रयोग कर रहा होता है ?
- निर्देशीय
- समन्वित
- तर्कसंगत भावनात्मक
-
छात्रों के वृत्तिक मार्गदर्शन के प्रभावशाली निर्धारण एवं विश्लेषण के लिए कौन - सी परीक्षण सेवा उपयुक्त मानी जा सकती है
- IQ एवं EQ परीक्षण
- प्रोजेक्टिव तकनीक
- व्यक्तित्व परीक्षण
-
निर्देशन , सम्बन्धित नहीं है :
- शिक्षा एवं व्यवसाय से
- मार्गदर्शन चाहने वाले व्यक्ति से
- पाठ्यक्रम से.
-
निर्देशन सेवाओं में शामिल है :
- सूचनाओं का एकत्रीकरण
- सूचनाओं का प्रसार
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
निर्देशन सेवाएँ आवश्यक हैं , क्योंकि :
- व्यक्तिगत विभिन्नताओं के कारण ।
- विविध लेकिन प्रार्थियों की तुलना में सीमित अवसर उपलब्ध हैं ।
- सरकार की दयनीय योजनाएँ ।
-
निर्देशन का सिद्धान्त है :
- निर्देशन एक आकस्मिक क्रियाकलाप है ।
- निर्देशन कड़े नियमों से बँधा है ।
- निर्देशन जन्म के समय से ही आरम्भ हो जाता है और किशोरावस्था तक चलता है ।
-
निर्देशन आवश्यक है :
- प्रतिभाशाली बच्चों के लिए
- सृजनात्मक बच्चों के लिए
- विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए
-
कक्षा में सम्पन्न किया गया निर्देशन है :
- व्यक्तिगत निर्देशन
- परामर्श सेवा
- व्यावसायिक निर्देशन
-
कैरियर निर्देशन की प्रविधि हैं :
- कैरियर वार्ता
- कैरियर सम्मेलन
- वृत्तिक प्रदर्शनी
-
परामर्श तथा निर्देशन :
- समानार्थी हैं ।
- दोनों में कोई सम्बन्ध नहीं है ।
- उपर्युक्त सभी
-
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यय निर्देशन के समीप है ?
- व्यावसायिक परामर्श
- व्यवहारिक थैरेपी
- उपर्युक्त सभी
-
प्रोक्टर के अनुसार निर्देशन क्षेत्र के प्रकार
- 5
- 4
- 3
-
' एन इन्ट्रोडक्शन टू गाइडेन्स ' पुस्तक लिखी
- केली ने
- मैथ्यूसन ने
- मायर्स ने
-
शैक्षिक निर्देशन का आधार होता है :
- व्यावसायिक समस्याएँ
- व्यक्तिगत समस्याएँ
- उपर्युक्त सभी
-
अनिर्देशात्मक परामर्श के मुख्य प्रतिपादक थे :
- आर्थर जे . जोन्स
- मायर्स
- ई . जी . विलियमसन
-
जेम्स लेंज का सिद्धान्त सम्बन्धित है ।
- आदत
- बुद्धि
- वंशानुक्रम
-
राष्ट्रीय स्तर की संस्था जो निर्देशन कार्य भी करती है , यह है :
- आर . ए . डी . पी.
- योजना आयोग
- इनमें से कोई नहीं
-
' निर्देशन व्यक्तिगत शिक्षा है । ' यह कथन दिया है :
- एलिस ने
- मौरिस ने
- किटसन ने
-
अनुवर्ती कार्यक्रम है :
- विद्यालय में प्रवेश देना
- नौकरी हेतु आवेदन करना
- उपर्युक्त सभी
-
विकलांग व्यक्तियों में सामाजिक - संवेगात्मक : समस्याओं को विकसित करने का कारक है
- स्वयं की विकलांगता ( बाधित )
- समाज का दृष्टिकोण
- देश का भौतिक तन्त्र
-
मापन का कार्य है :
- भविष्यवाणी और तुलना
- निदान और शोध
- पर्युक्त में से कोई नहीं :
-
वृत्तिक सूचनाएँ होनी चाहिए :
- अति संक्षिप्त
- अत्यन्त व्यापक
- उपर्युक्त सभी
-
सृजनात्मकता की पहचान होती है :
- पुराने व्यवहार से
- चित्रकला से
- संगीत से
-
परामर्श कार्यक्रम के मूल्यांकन की सरल विधि है :
- सर्वेक्षण विधि
- प्रायोगिक विधि
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ें:
-
लिंग स्कूल एवं समाज Solved MCQ 2021
-
निर्देशन एवं परामर्श Solved MCQ 2021
-
समावेशी विद्यालय का सृजन Solved MCQ 2021
-
ज्ञान एवं पाठ्यक्रम Solved MCQ 2021
-
Gender School and Society Solved MCQ 2021
-
Environmental Education Solved MCQ 2021
-
Guidance and Councelling Solved MCQ 2021
-
Knowledge and Curriculum Solved MCQ 2021
- B.Ed topics in Easy Language
नोट: यदि आपको इस प्रश्नपत्र के किसी भी उत्तर में कोई संशय होता है तो आप हमें टिप्पणी अनुभाग या कांटेक्ट पेज में जाकार अपना उत्तर पुष्टि के साथ भेज सकते हैं इस आधार पर उत्तर में बदलाव किया जा सकता है|.
(यदि आप बी ० एड ० के किसी पर प्रश्नपत्र का हल चाहतें हैं तो कांटेक्ट पेज में जाकार आप हमें प्रश्न पत्र ईमेल द्वारा भेज सकते हैं आपको सीघ्र ही इस वेबसाइट पर हल प्रश्न प्रदान कर दिया जायेगा .)