मेरी माँ | मेरी माँ पर 15 पंक्तियों में निबंध (हिंदी भाषा)
विषय: मेरी माँ | मेरी माँ पर निबंध
कक्षा : 1, 2, 3, 4 के लिए उपयोगी।प्रिय पाठकों, हमने प्रयास किया है कि 'मेरी माँ' विषय पर पंक्ति बद्ध तरीके से निबंध आप तक पहुंचाया जाए क्योंकि यह विषय बहुत उपयोगी है अक्सर हमने देखा है कि हमारे छोटे बच्चों को इस प्रकार के विषय पर कुछ पंक्तियां लिखने के लिए दी जाती है किंतु उस समय हम इतना अच्छे तरीके से सोच नहीं पाते कि इस विषय में क्या लिखा जाए इसलिए हमने सभी अभिभावकों के लिए यह निबंध लिखा है ताकि वह अपने बच्चों की पढ़ाई में अच्छे से मदद कर पाए।
मेरी माँ पर कुछ पंक्तियां लिखिए।
- मेरी माता जी का नाम श्रीमती ................. है।
- मैं अपनी माता को मम्मी भी कहता हूं।
- मेरी माँ मुझे बहुत प्यार करती हैं।
- मेरी माँ एक गृहणी हैं।
- मेरी माँ मेरे पूरे परिवार का खयाल रखती हैं।
- मेरी माँ मुझे जल्दी उठाकर स्कूल जाने के लिए तैयार करती हैं।
- मेरी माँ हमारे लिए बहुत अच्छा खाना बनाती हैं।
- मेरी माँ हमारे घर को साफ और स्वच्छ रखती हैं।
- मेरी माँ पढ़ाई लिखाई में हमेशा मेरी मदद/सहायता करती हैं।
- मेरी माँ कभी कभी हमें घुमाने भी ले जाया करती हैं।
- मेरी माँ चाहती हैं कि मैं पढ़ -लिख कर एक सफल इंसान बनूं।
- मेरी माँ कहती हैं कि हमें हमेशा सच बोलना चाहिए।
- मेरी माँ ने मुझे सिखाया है कि अपने से बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए।
- मेरी माँ हमेशा मुझे प्यार से समझाती हैं।
- मेरी माँ मेरी सारी इच्छा को पूरी करती हैं।
0 Comments