मेरा प्रिय मित्र | मेरे प्रिय मित्र/दोस्त पर 15 पंक्तियों में निबंध (हिंदी भाषा)
विषय: मेरा प्रिय मित्र | मेरे प्रिय मित्र पर निबंध
कक्षा : 1, 2, 3, 4 के लिए उपयोगी।प्रिय पाठकों, हमने प्रयास किया है कि 'मेरा प्रिय मित्र/दोस्त' विषय पर पंक्ति बद्ध तरीके से निबंध आप तक पहुंचाया जाए क्योंकि यह विषय बहुत उपयोगी है अक्सर हमने देखा है कि हमारे छोटे बच्चों को इस प्रकार के विषय पर कुछ पंक्तियां लिखने के लिए दी जाती है किंतु उस समय हम इतना अच्छे तरीके से सोच नहीं पाते कि इस विषय में क्या लिखा जाए इसलिए हमने सभी अभिभावकों के लिए यह निबंध लिखा है ताकि वह अपने बच्चों की पढ़ाई में अच्छे से मदद कर पाए।
- मेरे प्रिय मित्र का नाम .................. है।
- उसकी उम्र 7 वर्ष है।
- हम दोनों सहपाठी हैं।
- उसके पिता शिक्षक और माता आदर्श गृहणी हैं।
- वह पढ़ाई में हमेशा मेरी मदद करता है।
- वह कक्षा में प्रथम आता है।
- वह सदैव अपना गृहकार्य करके आता है।
- वह बड़ा होकर एक शिक्षक बनना चाहता है।
- वह कक्षा में सबकी सहायता करता है।
- वह बैटमिंटन खेलने में बहुत अच्छा है
- हम दोनों एक दूसरे के घर पर आते जाते हैं।
- अवकाश के दिन हम दोनों मिलकर पढ़ाई और खेल खेलते हैं।
- हम दोनों बड़े प्रेम से रहते हैं और कभी नहीं झगड़ते हैं।
- हम दोनों की मित्रता पूरे स्कूल में प्रसिद्ध है।
मैं चाहता हूं कि सभी को मेरे मित्र जैसा मित्र मिले जो हमेशा आपका साथ दे।
0 Comments